Back to Ideabooks

कलात्मक कुर्सियों से बगीचे की शोभा बढ़ाएं

Rita Deo Rita Deo
Edit
Add photo

दिन भर की थकन को दूर करने के लिए फूलों से भरे बगीचे में बैठ कर चाय या कोई और पेय की चुस्कियाँ लेने से शरीर और आत्मा दोनों तृप्त हो जाते हैं । बगीचे में चिड़यो की चहक का मज़ा लेते हुए सुबह अखबार पढ़ना और लम्बे झूले पे डोलते हुए चाय पीना, इन सब से आप अपने छोटे से हरे ज़मीन की टुकड़े का आनंद उठाते हैं। बगीचे की शोभा उसमे उगने वाले फूलों की साथ साथ सजाये हुए फर्नीचर से भी बढ़ती है । लोग ज़ियदातर बगीचे में बांस, लकड़ी या प्लास्टिक के फर्नीचर रखते हैं क्योकि इन्हे निकालना और वापस रखना आसान होता है।

आपके बगीचे की शोभा बढ़ाने के लिए यहाँ कुछ आरामदेह बैठकों के सुझाव दिए गए हैं जो आप अपने ज़रुरत, स्थिति और सहूलियत के मुताबिक इस्तेमाल कर सकते हैं । ख़ूबसूरत खपची कुर्सियां जो एक वक़्त सिर्फ मिस्त्र की घाटियों तक सिमित थे अब पुरे दुनिया में मशहूर हैं जिस तरह दक्षिण पूर्व एशिया के  बांस की कुर्सियां दुनिया भर के बगीचों की शोभा बढ़ा रहे हैं । गहरे सोच विचार के बाद निश्चय करें की आप अपने बगीचे का कैसे प्रयोग करेंगे और उसे विचारधारा की मुताबिक कुर्सियों का चयन करें ।

खपच्ची सोफ़ा

Party garden in Sevenoaks, Kent, Earth Designs Earth Designs Modern style gardens

खपच्ची सोफ़ा

चाहे आपका  उद्यान  छोटा  हो  या  बड़ा  यह  कुर्सिया हर  जगह की शोभा बढ़ाने में  सक्षम  हैं । इस तरह  के  फर्नीचर  को  खरीदते  वक़्त आप  यह  ध्यान  में  रखें की  इन्हे  उद्यान  के  किस  कोने  में  रखना  है । लम्बे घास के डालियों से बने होने के कारण ये फर्नीचर बारिश में  भीगने पर नस्ट हो सकते हैं । बांस के लम्बे डंडियों से घिरा यह आधुनिक बैठक आरामदेह होने के साथ साथ सजीला भी है जिसके लिए आपको मेहमानो से प्रशंसा मिलती रहेगी । उद्यान के किनारे होते हुए भी यह बैठक उससे बिलकुल अलग है और घास की जगह कंक्रीट के फ्लोरिंग पर बना है । इस तरह के बैठक में छोटे कीड़े मकोड़ों से  परेशानी नहीं होती और देर रात तक गर्मियों में खुली हवा का आनंद ले सकते हैं । मनोरम लाल रंग के  लम्बे गमले, गहरे भूरे फर्नीचर और सफ़ेद फर्श एक दुसरे से विषमता रखते हुए भी अछे लग रहे हैं ।

चाहे आपका  उद्यान  छोटा  हो  या  बड़ा  यह  कुर्सिया हर  जगह की शोभा बढ़ाने में  सक्षम  हैं । इस तरह  के  फर्नीचर  को  खरीदते  वक़्त आप  यह  ध्यान  में  रखें की  इन्हे  उद्यान  के  किस  कोने  में  रखना  है । लम्बे घास के डालियों से बने होने के कारण ये फर्नीचर बारिश में  भीगने पर नस्ट हो सकते हैं । बांस के लम्बे डंडियों से घिरा यह आधुनिक बैठक आरामदेह होने के साथ साथ सजीला भी है जिसके लिए आपको मेहमानो से प्रशंसा मिलती रहेगी । उद्यान के किनारे होते हुए भी यह बैठक उससे बिलकुल अलग है और घास की जगह कंक्रीट के फ्लोरिंग पर बना है । इस तरह के बैठक में छोटे कीड़े मकोड़ों से  परेशानी नहीं होती और देर रात तक गर्मियों में खुली हवा का आनंद ले सकते हैं । मनोरम लाल रंग के  लम्बे गमले, गहरे भूरे फर्नीचर और सफ़ेद फर्श एक दुसरे से विषमता रखते हुए भी अछे लग रहे हैं ।

उद्यान के सुहावने खपची असबाब

SET MEDULA BORSALINO 50/2 + 2RS + C, Hevea Hevea Classic style garden Synthetic Brown Furniture

उद्यान के सुहावने खपची असबाब

खपची फर्नीचर मज़बूत और हलके होते हैं, इसीलिए उद्यान के किसी भी छायाजनक फूलों से भरे कोने में बैठने का भरपूर आनंद देते हैं । ये असंकीर्ण फर्नीचर देखने में भले नाज़ुक लगें लेकिन ये टिकाऊ होते हैं और धुप में कई दिनों तक यूँ ही पड़े रहे तो भी फीके नहीं पड़ते । जिस  तरह  कमरे  के  सजावट के  वक़्त  आप  रंग  की  पतिआ  और  कमरे  के  बाकी  वस्तुओं   की परिकल्पना करते हैं, उसी तरह उद्यान  के  फर्नीचर की  खरीदारी के वक़्त भी  परिकल्पना करें की  इन चीज़ों से  आपके उद्यान में सकारात्मक बदलाव कैसे लाया जा सकता है । भूरे  फर्नीचर पर सफ़ेद गद्दे बहुत फबते हैं और यहाँ  तो इन्हे देख कर  ही आराम से डट जाने का मन करता हैं । इस रोमांचक उद्यान फर्नीचर सेट में कुर्सियों के साथ पादपीठ भी सम्मलित हैं जो बैठने के साथ साथ पैर भी रखने के काम आ सकते हैं ताकि आप किताब लेकर पेड़ के ठन्डे छाँव का आनंद ले सके ।

खपची फर्नीचर मज़बूत और हलके होते हैं, इसीलिए उद्यान के किसी भी छायाजनक फूलों से भरे कोने में बैठने का भरपूर आनंद देते हैं । ये असंकीर्ण फर्नीचर देखने में भले नाज़ुक लगें लेकिन ये टिकाऊ होते हैं और धुप में कई दिनों तक यूँ ही पड़े रहे तो भी फीके नहीं पड़ते । जिस  तरह  कमरे  के  सजावट के  वक़्त  आप  रंग  की  पतिआ  और  कमरे  के  बाकी  वस्तुओं   की परिकल्पना करते हैं, उसी तरह उद्यान  के  फर्नीचर की  खरीदारी के वक़्त भी  परिकल्पना करें की  इन चीज़ों से  आपके उद्यान में सकारात्मक बदलाव कैसे लाया जा सकता है । भूरे  फर्नीचर पर सफ़ेद गद्दे बहुत फबते हैं और यहाँ  तो इन्हे देख कर  ही आराम से डट जाने का मन करता हैं । इस रोमांचक उद्यान फर्नीचर सेट में कुर्सियों के साथ पादपीठ भी सम्मलित हैं जो बैठने के साथ साथ पैर भी रखने के काम आ सकते हैं ताकि आप किताब लेकर पेड़ के ठन्डे छाँव का आनंद ले सके ।

बेंत की कुर्सिओं का आराम

Projeto Morar Mais, Bender Arquitetura Bender Arquitetura Terrace

बेंत की कुर्सिओं का आराम

उद्यान के एकांत कोने में बना यह लकड़ी का आरामदायक अहाता एक लतागृह के मानिंद फूलों से  घिरा हुआ है । लकड़ी और कांच से बने इस मनमोहक अहाता में आप सुबह और शाम सूरज के ढलने  और उगने का आनंद चाय के चुस्कियों के साथ उठा सकते हैं । तीनो तरफ कांच का घेरा होने के  कारन बारिश भी अंदर नहीं आता और आरामदेह बेंत के कुर्सियों पर बैठ कर आप मौसम का मज़ा  हलके वाद्य संगीत के साथ ले सकते हैं । गहरे भूरे रंग वाले इन बेंत की कुर्सियों पर सफ़ेद और हलके बैंगनी रंग के तकिये पीछे लगे बेल के फूलों से मेल कहते हुए मनमोहक लग रहे हैं ।

हरयाली और रंगीन फूलों से सुसज्जित इस अहाता में आप सुबह  का  व्यायाम अपने सुनिश्चित वक़्त  पर कर सकते हैं जिससे मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहेंगे । अगर पीछे का आँगन लम्बा हो और एक  छोटे से बगीचे के अंदर खुलता हो तो इस तरह के लम्बे अहाता आप भी बना सकते हैं ताकि दोनों का  भरपूर उपयोग कर सकें ।

उद्यान के एकांत कोने में बना यह लकड़ी का आरामदायक अहाता एक लतागृह के मानिंद फूलों से  घिरा हुआ है । लकड़ी और कांच से बने इस मनमोहक अहाता में आप सुबह और शाम सूरज के ढलने  और उगने का आनंद चाय के चुस्कियों के साथ उठा सकते हैं । तीनो तरफ कांच का घेरा होने के  कारन बारिश भी अंदर नहीं आता और आरामदेह बेंत के कुर्सियों पर बैठ कर आप मौसम का मज़ा  हलके वाद्य संगीत के साथ ले सकते हैं । गहरे भूरे रंग वाले इन बेंत की कुर्सियों पर सफ़ेद और हलके बैंगनी रंग के तकिये पीछे लगे बेल के फूलों से मेल कहते हुए मनमोहक लग रहे हैं ।

हरयाली और रंगीन फूलों से सुसज्जित इस अहाता में आप सुबह  का  व्यायाम अपने सुनिश्चित वक़्त  पर कर सकते हैं जिससे मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहेंगे । अगर पीछे का आँगन लम्बा हो और एक  छोटे से बगीचे के अंदर खुलता हो तो इस तरह के लम्बे अहाता आप भी बना सकते हैं ताकि दोनों का  भरपूर उपयोग कर सकें ।

प्रेरणाप्रद पत्थर का चौकी

Tree seat, Tom Harvey Tom Harvey Other spaces Sculptures

प्रेरणाप्रद पत्थर का चौकी

उद्यान को आकर्षक बनाने के लिए लोग उसमे तरह तरह के खूबसूरत फूल के पेड़ों के साथ साथ मौसम के असर से बचे रहने लायक फर्नीचर सजाते हैं । पत्थर के मूर्तियां, फव्व्वारे, आलंकारिक बत्तियां  वगेरह भी लोग आपने बगीचों की शोभा को बढ़ाने के लिए लगते हैं । एक सुन्दर गार्डन में वैसे तो  बैठने के  लिए लोग लकड़ी, लोहा, और बांस के फर्नीचर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर वहां पत्थर का सदा सा बेंच आजाये तो गार्डन और आकर्षक लगेगा ।

आपके सामने इस चित्र में हम पत्थर और लकड़ी के बने एक अनूठे नमूने को प्रस्तुत करते हैं जिसके  किनारे पेड़ के मोटे तने से बने हैं और सीट पत्थर का है । दोनों तरफ के लकड़ी के पट्टों पर अनोखी पेड़ो के आकर की  हस्तनिर्मित नक्काशी है । भूमध्यसागरीय  शैली  में गठित इस चौड़े और आरामदायक बेंच पर तकिया डाल कर आराम से लेटे हुए किताब का आनंद ले सकते हैं.

उद्यान को आकर्षक बनाने के लिए लोग उसमे तरह तरह के खूबसूरत फूल के पेड़ों के साथ साथ मौसम के असर से बचे रहने लायक फर्नीचर सजाते हैं । पत्थर के मूर्तियां, फव्व्वारे, आलंकारिक बत्तियां  वगेरह भी लोग आपने बगीचों की शोभा को बढ़ाने के लिए लगते हैं । एक सुन्दर गार्डन में वैसे तो  बैठने के  लिए लोग लकड़ी, लोहा, और बांस के फर्नीचर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर वहां पत्थर का सदा सा बेंच आजाये तो गार्डन और आकर्षक लगेगा ।

आपके सामने इस चित्र में हम पत्थर और लकड़ी के बने एक अनूठे नमूने को प्रस्तुत करते हैं जिसके  किनारे पेड़ के मोटे तने से बने हैं और सीट पत्थर का है । दोनों तरफ के लकड़ी के पट्टों पर अनोखी पेड़ो के आकर की  हस्तनिर्मित नक्काशी है । भूमध्यसागरीय  शैली  में गठित इस चौड़े और आरामदायक बेंच पर तकिया डाल कर आराम से लेटे हुए किताब का आनंद ले सकते हैं.

आकर्षक तह कुर्सियों

Bonsoni Bistro - Includes Two Folding Chairs and Folding Table Rattan Garden Furniture homify Classic style garden Furniture

आकर्षक तह कुर्सियों

बगीचे में रखने के लिए हमेशा हलके फर्नीचर ही ख़रीदे ताकि उन्हें हर शाम निकलने और वापस रखने में परेशानी न हो ।  चित्र में दिखने वाले इस तरह के तेह होने वाले कुर्सियां और मेज तो बच्चे भी उठा सकते हैं । एलुमिनियम फ्रेम पर कैसे हुए गहरे भूरे बेंत के बीने हुए ये फर्नीचर दिखने में भले ही हलके लगें पर असलियत में काफी मज़बूत हैं । कुर्सी की जोड़े और टेबल के आकर अलग होते हुए भी सजीले और परिष्कृत लग रहे हैं ।इनकी रुपरेखा इतनी परिवर्तनशील है की इन्हे बगीचे के इलावा आप आँगन या बरामदे में भी सजा सकते हैं अगर बाहर का मौसम ख़राब है ।

बगीचे में रखने के लिए हमेशा हलके फर्नीचर ही ख़रीदे ताकि उन्हें हर शाम निकलने और वापस रखने में परेशानी न हो ।  चित्र में दिखने वाले इस तरह के तेह होने वाले कुर्सियां और मेज तो बच्चे भी उठा सकते हैं । एलुमिनियम फ्रेम पर कैसे हुए गहरे भूरे बेंत के बीने हुए ये फर्नीचर दिखने में भले ही हलके लगें पर असलियत में काफी मज़बूत हैं । कुर्सी की जोड़े और टेबल के आकर अलग होते हुए भी सजीले और परिष्कृत लग रहे हैं ।इनकी रुपरेखा इतनी परिवर्तनशील है की इन्हे बगीचे के इलावा आप आँगन या बरामदे में भी सजा सकते हैं अगर बाहर का मौसम ख़राब है ।

अलंकारिक लोहे की कुर्सियां

A Stunning Penthouse Terrace Project in London, Urban Roof Gardens Urban Roof Gardens Terrace

अलंकारिक लोहे की कुर्सियां

 यह खूबसूरत ताड्य लौह के बने हुए कुर्सयां आप कहीं भी उद्यान या बड़े आँगन में रखे वे हर किसी का ध्यान आसानी से अलंकारिक लोहे की कुर्सियां  और अपने बगीचे की ओर आकर्षित कर सकते हैं । बोनसोई द्वारा निर्मित लोहे के बने इस आकर्षक कुर्सी और मेज के सेट पर सफ़ेद पेंट इन्हे और कालातीत बनाता है । इस फर्नीचर के सबसे विशिष्ट लक्षण इसके सुगठित आकार वाले सुडौल पैर हैं जो देखने वालों को नाज़ुक और कमज़ोर लगेंगे पर है बहुत मज़बूत सुडौल।

किसी भी कुर्सी पर तकिये नहीं है इसलिए इन्हे बेफिक्र धुप में छोड़ा जा सकता है लेकिन बारिश में  छोड़ने पर जंग लग सकता  है । इन्हे आराम से मोड़ कर घर के अंदर  या  गेराज में रक्खा जा  सकता है । लोहे के पतले चादर से खूबसूरत फूल और आकारों  को काट कर टेबल और कुर्सी के आकर में सजाया गया है जिससे यह अनूठे फर्नीचर गठित और मजबूत बन गए है ।

 यह खूबसूरत ताड्य लौह के बने हुए कुर्सयां आप कहीं भी उद्यान या बड़े आँगन में रखे वे हर किसी का ध्यान आसानी से अलंकारिक लोहे की कुर्सियां  और अपने बगीचे की ओर आकर्षित कर सकते हैं । बोनसोई द्वारा निर्मित लोहे के बने इस आकर्षक कुर्सी और मेज के सेट पर सफ़ेद पेंट इन्हे और कालातीत बनाता है । इस फर्नीचर के सबसे विशिष्ट लक्षण इसके सुगठित आकार वाले सुडौल पैर हैं जो देखने वालों को नाज़ुक और कमज़ोर लगेंगे पर है बहुत मज़बूत सुडौल।

किसी भी कुर्सी पर तकिये नहीं है इसलिए इन्हे बेफिक्र धुप में छोड़ा जा सकता है लेकिन बारिश में  छोड़ने पर जंग लग सकता  है । इन्हे आराम से मोड़ कर घर के अंदर  या  गेराज में रक्खा जा  सकता है । लोहे के पतले चादर से खूबसूरत फूल और आकारों  को काट कर टेबल और कुर्सी के आकर में सजाया गया है जिससे यह अनूठे फर्नीचर गठित और मजबूत बन गए है ।

सागौन के मोहक फर्नीचर

Introducing a Stunning and Decorative Garden: The Gallery Garden, Cool Gardens Landscaping Cool Gardens Landscaping Modern style gardens

सागौन के मोहक फर्नीचर

अगर आप मिलनसार और विनोदशील हैं और जानदार प्रीतिभोज देते हैं तो आपके घर में लोगों का आना जाना लगा रहेगा और उनको बैठाने के लिए उचित कुर्सियां भी सजाने होंगे । अगर बहार का  मौसम अच्छा हो तो मेहमानो के आवभगत के लिए आपको  इससे रमणीय स्थान नहीं मिलेगा । संगमरमर के ख़ूबसूरत फर्श पर सजे हुए सागौन लकड़ी के मेज का साथ देने के लिए स्टूल और  बेंच सजे हुए  है जिसमे एक साथ कई मेहमान बैठ सकते हैं । जो छोटे  छोटे स्टूल दिख रहे हैं उन्हें उठा कर बगीचे में कहीं भी रख सकते हैं । हरे झाड़ की पृष्ठभूमि इस मनोरम उद्यान में रंग भर कर इसे एक  अनोखा अंदाज़ देता है । चौड़े मेज़ पर मज़ेदार पेय और जलपान सजे हुए हों तो मेहमान ही नहीं  आपका परिवार भी हर शाम इस हरे भरे बाग़ का आनंद ले सकता है ।

इस तरह के कुछ और आकर्षक गार्डन में रखने वाले कुर्सियां के नमूने आप इस विचारपुस्तक में भी देख सकते हैं ।

अगर आप मिलनसार और विनोदशील हैं और जानदार प्रीतिभोज देते हैं तो आपके घर में लोगों का आना जाना लगा रहेगा और उनको बैठाने के लिए उचित कुर्सियां भी सजाने होंगे । अगर बहार का  मौसम अच्छा हो तो मेहमानो के आवभगत के लिए आपको  इससे रमणीय स्थान नहीं मिलेगा । संगमरमर के ख़ूबसूरत फर्श पर सजे हुए सागौन लकड़ी के मेज का साथ देने के लिए स्टूल और  बेंच सजे हुए  है जिसमे एक साथ कई मेहमान बैठ सकते हैं । जो छोटे  छोटे स्टूल दिख रहे हैं उन्हें उठा कर बगीचे में कहीं भी रख सकते हैं । हरे झाड़ की पृष्ठभूमि इस मनोरम उद्यान में रंग भर कर इसे एक  अनोखा अंदाज़ देता है । चौड़े मेज़ पर मज़ेदार पेय और जलपान सजे हुए हों तो मेहमान ही नहीं  आपका परिवार भी हर शाम इस हरे भरे बाग़ का आनंद ले सकता है ।

इस तरह के कुछ और आकर्षक गार्डन में रखने वाले कुर्सियां के नमूने आप इस विचारपुस्तक में भी देख सकते हैं ।